अयोध्या फैसले पर बोले असद जमा- न किसी की जीत हुई, न किसी की हार। फैसला सर्व मान्य
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो ऐतिहासिक फैसला आया है यह फैसला हर समाज के वर्ग को मान्य है। यह फैसला गणतंत्र मूल्यों के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है ,इस फैसले में ना तो किसी भी वर्ग की जीत है और नही किसी भी वर्ग की हार है। सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले में हर सच्चे भारतीय की विजय है। गणतंत्र के इस महान देश के दुश्मनों की सबसे बड़ी हार भी इसी फैसले में दिखाई पड़ती है,सौहार्द को बिगाड़ने वालो के मुहँ पर करारा तमाचा भी है।हिन्दू मुस्लिम एकता की मजबूती को और बल भी इसी फैसले पर बढ़ता दिख रहा है।