अयोध्या फैसले को लेकर प्रशासन व पुलिस ने की शांति समिति की बैठक

मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसएसपी अभिषेक यादव व डीएम सेल्वा कुमारी जे ने की, बैठक में अयोध्या पर आने वाले फैसले को  को लेकर बैठक में आये हुए सभ्रांत लोगो के विचार जाने गए,सभी ने एक सुर में एसएसपी व डीएम को अपना समर्थन दिया और कहा कि हम सब फैसला कुछ भी आये पुलिस प्रसासन का सहयोग करेंगे और अपने जनपद में सुख शांति और भाईचारा बनाकर रखेंगे, वही एसएसपी व डीएम ने सोशल मीडिया पर फैलाये जाने वाले अपुष्ठ व गलत मेसेजों ओर जनता से अपील की ,की जनता तुरन्त पुलिस को उस व्यक्ति के खिलाफ सूचना दे जिससे भ्रांतियां फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए,बैठक में बड़ी संख्या में जनपद के लोगो के साथ साथ एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसडीएम कुलदीप मीणा,सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया, सीओ सिटी दीक्षा शर्मा, एलआईयू इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।





Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..