अयोध्या फ़ैसला आने के बाद पहली जुमे की नमाज, सद्बभाव कायम रखने को अफसर उतरे सड़क पर

मुज़फ्फरनगर।अयोध्या का फैसला आने के बाद यह जुमे की पहली नमाज है, ऐसे में जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है, खुद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शहर की प्रमुख मस्जिदों पर पहुंच कर जायजा लिया,यहां जिम्मेदार लोगों से बातचीत की गई ।उन्हें समझाया कि किसी भी प्रकार कोई भी व्यक्ति ऐसी टिप्पणी न करें । जिससे सद्भाव बिगड़े।उन्होंने मस्जिदों के इमामो से भी कहा कि वह अपने खुतबे में में लोगों को समझाए की मुल्क की सबसे बड़ी अदालत का फैसला ही सर्वोच्च है। इससे पहले जिले के दोनों अधिकारियों ने थाना स्तर पर धन्यवाद बैठकों का आयोजन किया था जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली थी।जिलाधिकारी सुश्री सेल्वा कुमार जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा रुडकी रोड, अस्पताल चौराहा, बर्फ वाली गली, कच्ची सडक, किदवईनगर, फक्कर शाह चौक खालापार, हनुमान चौक, शिवचौक, मीनाक्षी चौक के साथ-साथ थाना कोतवाली नगर एवं नगर के मुख्य बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर कानून-व्यवस्था एवम सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च के साथ-साथ भ्रमण किया गया। इसी दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं भडकाऊ पोस्ट को शेयर न करने की अपील की गयी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार