अभी अभी---–सड़क हादसे में 2 बाइक सवारों की टूट गई सांसे
भोपा/मुज़फ्फरनगर। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियोँ की मौत हो गयी एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल की हालत चिंताजनक बताई गयी है दो व्यक्तियों की मौत से परिवार सहित गाँव में मातम छा गया है। थाना व गाँव भोपा निवासी दो सगे भाई प्रदीप व सुनील पुत्र नत्थू व अशोक निवासी गाँव युसुफपुर बुधवार देर शाम मोटरसाइकिल द्वारा मुज़फ्फरनगर से भोपा आ रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही वह कासमपुरा गाँव के पास स्थित गुरद्वारे साहिब के सामने पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें प्रदीप,सुनील व अशोक घायल हो गये घायलों को एम्बुलेंस द्वारा ज़िला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्रवीण व अशोक को मृत घोषित कर दिया जबकि सुनील की हालत चिंताजनक बताई गयी है । अशोक व प्रवीण की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है तथा दोनो गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी है मृतक प्रवीण अपने पीछे एक पुत्री व दो पुत्र छोड़ गया है ।