9 नवंबर को सादात होस्टल मु0नगर में मनाया जाएगा उर्दू दिवस:तहसीन अली असारवी
मु0नगर 07 अक्टूबर । राष्ट्रीय तराना 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा...' के रचयिता डॉक्टर अल्लामा इकबाल एक विश्व विख्यात शायर होने के साथ-साथ दार्शनिक, विचारक और समाज सुधारक जैसी खूबियों के भी मालिक थे। उर्दू वाले उनकी जन्मतिथि 9 नवंबर को उर्दू-डे के तौर पर मनाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी इसका उर्दू दिवस का आयोजन आर्य समाज रोड़ स्थित सादात होस्टल में किया जाएगा। इसमें अल्लामा इकबाल के जीवन के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ उनकी सेवाओं का भी उल्लेख किया जाएगा। इस अवसर पर हाई स्कूल व इंटर पास उर्दू मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। जिन छात्र छात्राओ ने अपनी मार्कशीट जमा कराई है उनसे प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील की जाती है कि वो प्रोग्राम में ज़रूर शिरकत करे।
मुज़फ्फरनगर में उर्दू दिवस समारोह के संयोजक तहसीन अली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर दुनियाभर में विभिन्न कार्यक्रम होते हैं । गत वर्षों की तरह ही इस बार भी सादात होस्टल में 9 नवंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनाब हाफिज उस्मान साहब(पूर्व सूचना आयुक्त,उ0प्र0) व जनाब अब्दुल माजिद निज़ामी साहब (चीफ एडिटर रोज़नामा हिन्द न्यूज़ देहली) । उनके अलावा यू0डी0ओ0 के अध्यक्ष कलीम त्यागी, डॉटर अरशद इक़बाल, तहसीन अली असारवी भी अपने विचार रखेंगे।