50 जिंदगियो को दांव पर लगाने वाला बस चालक बर्खास्त, एफ आई आर दर्ज,रोडवेज के अफसरों ने की कार्यवाही
मुज़फ्फरनगर के शामली रोड पर रोडवेज की अनुबंधित बस का चालक शराब के नशे में गाडी को दौडाता पाया गया, जिसके बाद तत्काल ही चालक को बर्खास्त कर दिया गया। चालक ने 50 से ज्यादा सवारियों की जिंदगी दाव पर लगा रखी थी,यह जानकारी देते हुए रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर डिपो की अनुबन्धित बस संख्या यूपी 12टी 2980 का चालक शराब पीकर गाडी चला रहा है। सूचना के आधर पर ही तत्काल ही क्षेत्राीय चैकिंग दल की टीम से जांच करायी गयी, जिन्होंने तितावी क्षेत्रा में गाडी रोककर ब्रेथ एनालाइजर से एल्कोहल टैस्ट किया, तो 394.8 एमजी एल्कोहल पाया गया, ऐसे में चालक का ड्राईविंग लाईसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन विभाग को भेजी गयी, इसके अलावा बस स्वामी को अनुबन्ध् समाप्ति का नोटिस देते हुए चालक की सेवाएं समाप्त कर दी गई। चालक रविन्द्र कुमार पुत्रा राजकुमार बताया गया है, जिसके विरूध तितावी थाने पर संगीन धराओं में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि चालक द्वारा नशे की हालत में गाडी चलाकर यात्रियों की जिन्दगी को जोखिम में डालने का काम किया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी ड्राईवर नशे की हालत में पाया जाता है, तो कडी कार्यवाही की जायेगी।