41 किलो गाँजे के साथ पकड़े गए नशे के 9 सौदागर

मुज़फ्फरनगर से अन्र्तराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो (गांजा, डोडा पोस्त, आदि) का व्यापार करने वाले गैंग का पर्दाफाश  किया गया है।09 शातिर तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 41 किलो 250 ग्राम गांजा, 6 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त     ( दोनो की कीमत लगभग 06 लाख रूपए )व 1800 खाली पन्नी के पैकिट, 01 इलेक्ट्रानिक कांटा, 01 कार स्वीफट डिजायर व 01 मोटर साइकिल सी0टी0-100 तथा 01 लाख 40 हजार रूपए नकद बरामद किये गए है। जनपद मुजफ्फरनगर में क्राइम ब्रान्च टीम व थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 09 अभियुक्तों को पचैण्डा रोड, नसीरपुर जाने वाले रास्ते पर टयूवैल से गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता
1. विपिन पुत्र महिपाल निवासी ग्राम खाजांपुर बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर
2. अरूण पुत्र महिपाल निवासी ग्राम खाजांपुर बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर
3. अनिल पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम खाजांपुर बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर
4. शौकिन पुत्र हाकिम निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर
5. परमजीत उर्फ लाखा पुत्र मलूक सिंह निवासी रकसैडा थाना समालखा जनपद पानीपत हरियाणा
6. सोनू उर्फ सोनी उर्फ सोना सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी रकसैडा थाना समालखा जनपद पानीपत हरियाणा
7. फुरकान पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर
8. सुनील त्यागी पुत्र सगवा सिंह निवासी ग्राम बडकली थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर 
9. नफीस पुत्र यासीन निवासी रहमतनगर खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।



बरामदगी 
1. 41 किलो 250 ग्राम गांजा ( गांजा व डोडा की कीमत लगभग 06 लाख रूपए)
2. 6 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त 
3. पन्नी के पैकिट 1800 खाली
4. 01 इलेक्ट्रानिक कांटा 
5. 01 लाख 40 हजार रूपए


 गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बाताया कि हम सभी इन मादक पदार्थो को चोरी छिपे व महॅगे दामो पर अवैध ठेको व अन्य शहर के भीड भाड वाले स्थानों पर लाकर बेचते है तथा हमारे द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद आदि में भी अवैध मादक पदार्थो को बेचने व सप्लाई का काम किया हैं।



    


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..