युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा
युवक की हत्या के बाद शव को छपार-परेई मार्ग पर गन्नें के खेत में दबा दिया गया। यहाँ सडा गला शव मिट्टी में दबा हुआ मिलने की सूचना पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल व छपार पुलिस ने फारेंसिक टीम व डाँग स्क्वायड के साथ जांच पडताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नही सकी है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त के प्रयास किये मगर पहचान नही हो पाई।
एस पी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया छपार निवासी ब्रजभूषण त्यागी का नौकर बिजेंद्र गांव के बाहर स्थित गन्नें के खेत में कार्य करने के लिए गया था। उसे खेत के बीचों के बीच में एक व्यक्ति का सडा गला शव मिट्टी में दबा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परंतु सफलता नही मिली। एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सीओ सदर कुलदीप सिंह फारेंसिक टीम व टाँग स्कवायड के साथ पहुंच कर जांच पडताल की। और शव को मिट्टी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास से देशी शराब का खाली पव्वा भी मिला है। मृतक की उम्र 30 वर्ष के लगभग है, वह काले चेक की शर्ट व नीली जींस पहने हुए है। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के शव पर चोट लगने से मृत्यू हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यू का कारण स्पष्ट हो सकेगे। शव के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये गये है।