यज्ञ कर शांति .सुरक्षा. धैर्य. संयम व भ्रष्टाचार का विनाश के लिए आहुति दी 


मुजफ्फरनगर |आर्य समाज सिखेड़ा के आर्यों ने  प्रातः एक यज्ञ का आयोजन सुरेश चंद आर्य के निवास पर किया गया  24 साल से भ्रष्टाचार के विरुद्ध धरने पर बैठे आंदोलनकारी मास्टर विजय सिंह मुख्य अतिथि बनाये  तथा उपस्थित लोगों ने पर्यावरण शुद्धता तथा भ्रष्टाचार का समूल नाश के लिए आहुति दी तथा देश में सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की । तथा नशाबंदी व कुरीतियों को बचने का आवाहन किया  तथा जीवन में सुचिता रखने का संकल्प लिया तथा गली मोहल्लों में स्वच्छता पर जोर दिया क्योंकि स्वस्था ही स्वस्थ जीवन का आधार है सभी ने मास्टर विजय सिंह के शांतिप्रिय आंदोलन की सराहना की तथा उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया ।मास्टर विजय सिंह कहा हमें हर परिस्थिति में धैर्य और संयम नहीं खोना चाहिए  भ्रष्टाचार एक खतरनाक बीमारी है उसे हर स्तर से खत्म किया जाना अति आवश्यक है सभी लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ना चाहिए भ्रष्टाचार सभी अपराधों की जननी है अपराधी भ्रष्टाचार के कारण ही बच जाते हैं वे भ्रष्टाचार की लड़ाई आखरी सांस तक कानून का सम्मान करते हुए लड़ते रहेंगे । कार्यक्रम में सुरेश चंद आर्य विनीत आर्य अजीत सिंह बाबूराम बिजेंद्र राम गोपाल लाला राजकुमार लाला संजीव मास्टर बालेंद्र चौक अंकित चौक आजाद कुलबीर  अनार सिंह डा त्यागी इन्द्र जीत चौ बिरला सतेन्द्र सिंह चौ  सुभाष चौ राजकुमार  नरेश कुमार चौधरी गुड्डू  राजू  नरेश मनोज बिजेंद्र सैनी चौ तोपेनदर चौ नरेंद्र मांगेराम चौ कपिल आदि बहुत से ग्रामवासी शामिल रहे..


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..