व्यापार मंडल का कुनबा बढ़ा

 


सरधना नगर क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की व्यापारियों में बढ़ती सक्रियता। और निरंतर हो रहे उन्नति  के कार्यों के चलते, मंडल में व्यापारियों का रुझान और सदस्यता ग्रहण करना लगातार बढ़ रहा है। उसी कड़ी मे पश्चिमी  प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की मीटिंग रामलीला ग्राउंड में हुई। मीटिंग में पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आशु शर्मा की अगुवाई में नए सदस्यों का स्वागत एवं शपथ दिलाए जाने का कार्य किया गया। पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने सभी नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। तथा प्रमाण पत्र वितरित किए, बैठक की अध्यक्षता पंडित आशु शर्मा ने की और संचालन शिक्षक नेता दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया के आज पश्चिम उत्तर प्रदेश से व्यापार मंडल कि प्रदेश भर में बनी शाखाएं अपने कार्य को सुचारू रूप से कर रही हैं तथा व्यापारियों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत रहती है तीन दिवस पूर्व भी डीएम से मिलकर सरना नगर की टूटी फूटी सड़कें एवं आधार कार्ड बनवाई जाने हेतु सेंटर खोलने की मांग भी कर चुकी है। जिस पर डीएम ने जल्दी ही कार्य का आश्वासन भी दिया है। आज सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से प्रभात विश्वकर्मा, गिरीश मित्तल, चंद किरण शर्मा, बृजेश बिश्नोई, संजीव महेश्वरी, सुनीत कुमार संदीप सोम, मुकेश चंद,आदि रहे। पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष आशु शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन मजबूती की ओर बढ़ रहा है तथा हम कई बार सरकार से मांग कर चुके हैं कि वह व्यापारी आयोग का गठन करें हम इसके लिए लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर साजिद मलिक कोषाध्यक्ष मंडल महामंत्री ललित गुप्ता जितेंद्र पांचाल जियाउर रहमान एडवोकेट मोनू त्यागी ब्रज मोहन त्यागी सुनील जैन सचिन चौधरी शैलेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे,,,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..