विदेशी सैलानी हुये जख्मी

मेरठ/सरधना


हरिद्वार से बाइक द्वारा दिल्ली लौट रहे विदेशी सैलानी हुए हादसे का शिकार।सरधना के कांवड़ मार्ग नानू पुल के निकट हुआ हादसा।अपाचे सवार 2 लोगों अपाचे बाइक विदेशों की बाइक से टकराई।
दोनों विदेशी गंभीर घायल,,,,
,,,,,
 वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी ने दोनों को सरधना के ईश्वर नर्सिंग होम कराया भर्ती।उपचार के बाद पुलिस दोनों को दिल्ली भेजने की तैयारी में जुटी।
जानकारी के मुताबिक जर्मनी के बर्लिन के रहने वाले सकूबर्ड तथा उनकी साथी एस्ट्रिड जॉन बोटे ऋषिकेश बाइक से घूमने गए थे वापस लौटते वक्त कावड़ मारकर नानू पुल पर शामली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर मार अपाचे सवार मौके से फरार हो गए विदेशी सैलानियों के घायल होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया आनन-फानन में दोनों को सरधना की ईश्वर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया ईश्वर नर्सिंग होम के डॉक्टर सुनील त्यागी ने बताया के दोनों विदेशियों को पैर में चोट आई है घायल विदेशी ने बताया कि वह दिल्ली के निरंजन पार्क में किराए के मकान में रहते हैं दोनों 25 सितंबर को भारत घूमने आए थे पुलिस ने घायलों के पासपोर्ट वीजा चेक कर उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है तथा उपचार के बाद दोनों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है,,,,,,


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..