उत्तर प्रदेश में पाव पसारने को बेताब आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी 2022 में यूपी में पकड़ बनाने की रणनीति बना रही हैं। उसकी आस वेस्ट यूपी में सियासी तौर पर बेस्ट बनने की हैं। मुस्लिम और किसान बहुल इलाके में आमजन की नब्ज टटोलने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डेरा डालेंगे, जिलों का दौरा करेंगे। दिल्ली मॉडल पेश कर जनता को जोड़ेंगे।