उत्तर प्रदेश में पाव पसारने को बेताब आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी 2022 में यूपी में पकड़ बनाने की रणनीति बना रही हैं। उसकी आस वेस्ट यूपी में सियासी तौर पर बेस्ट बनने की हैं। मुस्लिम और किसान बहुल इलाके में आमजन की नब्ज टटोलने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डेरा डालेंगे, जिलों का दौरा करेंगे। दिल्ली मॉडल पेश कर जनता को जोड़ेंगे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..