उन्नाव सी डी ओ व प्रधान पर मिलीभगत का आरोप

जिला उन्नाव के ग्राम पमेधिया तहसील हसनगंज के दर्जनों लाभार्थियों ने आवास के नाम पर प्रधान सीडीओ व सिक्योरिटी की मिलीभगत से धन उगाही का  लगाया आरोप


 आए दिन हर ग्राम सभा में कई मामले ऐसे सामने आ रहे हैं फिर भी कार्रवाई के नाम पर धात के तीन दिखाई दे रहा है और फिर एक यह मामला सामने आया है। और  इतना ही नहीं दर्जनों शिकायती पत्र देने के बाद पीड़ितों ने यहां तक कहा कि हम लोग भाजपा सरकार में इतने पीड़ित हो चुके हैं कि लिखित  शिकायत से लेकर हर एविडेंस के साथ शासन से लेकर प्रशासन तक शिकायत कर रहे हैं लेकिन सरकार एक नहीं सुन रही वहीं दूसरी जैसा की आजम खान के ऊपर फेसबुक से लेकर खाली मैसेज मैसेज से ही मुकदमे दर्ज कर दिए गए थे वही ऐसा पीड़ित शिवम राम व महिला के साथ इस गांव के दर्जनों लोगों पर फर्जी मुकदमे लगा गए ऐसे में गंभीर सवाल उठने लाजमी हैं कि सरकार कहां सोई हुई है*


*उन्नाव उत्तर प्रदेश  ग्राम सभाओं का इतना बुरा हाल है कि आए दिन प्रधानों की दबंगई सामने आने के बाद भी ना जाने ग्राम पंचायतों जांच कराने में योगी सरकार पूरी तरह नाकाम  क्यों*


*जब इसकी जानकारी शादाब अली ने बातचीत में एसडीएम हसनगंज प्रदीप जी से की तो उन्होंने बताया कार्रवाई होगी*


आवास कॉलोनी का नाम पर बंदर घाट जिनके मकान पक्के प्रधान ने अपने  चाहे तो ही की पास करदी कॉलोनियां और आवास आखिर बेचारी गरीब जनता कहां जाए अगर इसकी विवगत जांच कराई जाए तो हर ग्राम सभा का यही हाल है


 आज फिर एक और ताज़ा मामला ऐसा जनपद उन्नाव ग्राम पमेधिया तहसील हसनगंज में  सामने आया है जहां के लाभार्थी व कुछ महिला शासन प्रशासन से लगातार गुहार लगाते आ रहे फिर भी प्रधान की दबंगई देखते हुए उल्टा पीड़ितो को ही फर्जी केस में जेल भेजने की धमकी तक दी जा रही है लगातार चक्कर चक्कर पर चक्कर लगाने के बाद भी प्रधान अपनी दबंगई से नहीं आ रहा है बाज जहां प्रधान द्वारा खुली दबंगई करते हुए महिला व शिवम राम व कई लोगो फर्जी अपराधिक मुकदमे लगा कर जेल भेजने तक धमकी दे डाली*


*जहां उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं भारत के प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी भारत को स्वच्छ बनाने का सपना दिखा रहे हैं वहीं उसके विपरीत जनपद उन्नाव के उनके आलाधिकारी एवं ग्राम प्रधान उनके सपनो पर पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं*


मामला जनपद उन्नाव की ग्राम सभा पमेधिया तहसील हसनगंज का है जहां पर ग्रामीणों नें ग्राम प्रधान के दलाल के साथ मिलकर सिक्रेटी सीडियों वीडियो  इण्डियामार्का हैण्डपम्पों का फर्जी कार्य दिखाकर धनराशि निकालने का आरोप लगाया है।इसके साथ ही ग्रामीणों नें स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत बनवाने वाले सौचालयों को लाभार्थी को चेक न देकर स्वयं प्रधान द्वारा ठेकेदारी पद्धति से बनवाने का आरोप लगाया।वहीं ग्रामीणों नें अधिकांश शौचालयों में टाइल व हाउज न होने के साथ ही सौचालयों की स्थिति काफी दयनीय बताई।वहीं कई शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते अभी भी अधूरे पड़े होने की बात कही।वहीं जगदेव व सोनेलाल ने प्रधान पर रूपये लेकर कार्य कराने का भी आरोप लगाया।अब सवाल ये उठता है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद सम्बन्धित अधिकारी कोई कार्यवाही या धरातलीय  पर है हकीकत क्यों नही जाचते या जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति ही है औपचारिकताएं पूर्ण कर अपना हिस्सा लेने से नहीं चूक रहे हैं। यह बड़ा सवाल है


 


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..