सिर्फ कॉल पर ही कर चुके थे 5000 लोगों से ठगी. पहुंच गए बड़े घर


देशभर में कई सौ लोगो से क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर ठगी करने वाला दिल्ली/पंजाब का गैंग मेरठ पुलिस की साईबर सैल द्वारा गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर लडकियो से कॉल कराते थे । ये गैंग भिन्न-भिन्न कम्पनियो के कार्ड धारको को उनकी कुछ डिटेल बताकर भरोसे में लेकर फिर उन्हे क्रेडिट कार्ड की वेरिफिकेशन, ऑफर व क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर ठगी करते है । गैंग सरगना हिमांशु अपने दोस्तो के साथ ओम विहार उत्तम नगर दिल्ली में कॉल सैन्टर चलाता था जिसमे हिमांशु ने अपने साथियो से काम का विभाजन कर रखा था जिसमे अजय सक्सेना बैंक खातो को उपलब्ध कराता था । सन्नी उर्फ कुलदीप सिम कार्ड व क्रेडिट कार्ड धारको का डाटा उपलब्ध कराता था अधिकांश सिम कार्ड पंजाब प्रान्त से लिये जाते थे । हनी उर्फ हरदीप मोबाइल, लैपटॉप व ऑफिस उपलब्ध कराता था । शिवम कालिंग स्टाफ की व्यवस्था कराता था, हिमांशु के द्वारा पीडितो से ठगे गये रूपयो को अलग-अलग ई-वॉलेटो व बैंक खातो में ट्रान्सफर कराता था अभियुक्तगणो के द्वारा बताया कि अब तक हम लोग देश के भिन्न-भिन्न राज्यो से लगभग पाँच हजार से अधिक लोगो को ठगी का शिकार बना चुके है । श्री साहिल राजहंस पुत्र गौरीकान्त मिश्रा नि0 3/106 रक्षापुरम मवाना रोड थाना गंगानगर मेरठ मो0 नं0 9012340055 के द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि मोबाइल नम्बर पर अज्ञात कॉल कर्ता के द्वारा क्रेडिट कार्ड का कुछ विवरण बताकर उसने बताया कि आपका सारा विवरण हमारे पास है क्रॉस चेक के लिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर दो बार में 40-40 हजार रूपये (कुल 80 हजार रूपये) की ठगी कर ली, फिर मुकदमा पंजीकृत कर मेरठ की साइबर सैल ने विवेचना आरम्भ की । 
ठगी का शिकार हुए पीडितो का विवरणः-
1. चिराग नायक पुत्र बालासर नि0 501 हैरिटेज कैटिल सै0-16 ब्लाक नं0 – 31 रायगढ नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) पेशा इन्जिनियर – 41 हजार का फ्रॉड
2. सुमित पोखरियाल नि0 रायवाला देहरादून(उत्तराखण्ड) पेशा प्राइवेट नौकरी – 35 हजार का फ्रॉड मो0नं0 
3. दिगन्ता कुमार पाठक पुत्र तारिनी कान्ता पाठक नि0 गोहाटी यूनिवर्सिटी असम पीएचडी स्टूडेन्ट कुल 70 हजार 82 रूपये का फ्रॉड
4. हरिओम शर्मा पुत्र प्रहलाद राय नि0 वार्ड नं0 23 गणेश पुरा बहादरा जिला हनुमानगढ (राजस्थान) पेशा सरकारी शिक्षक 1 लाख 11 हजार 30 रूपये का फ्रॉड
5. अजीत बकिया पुत्र दुलारे लाल नि0 आन्ध्रप्रदेश 
6. नन्द दामो श्वारानी नि0 खताना नासिक कुल 31 हजार का फ्रॉड
7. साजन कुमार नि0 दरभंगा (बिहार) पेशा बीएसएफ में है । कुल 40 हजार का फ्रॉड
8. सोमदत्त हिमाचल कुल 15 हजार का फ्रॉड
अन्य पीडितो के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है 
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता :-
1- हिमांशु पुत्र सुभाष चन्द निवासी डब्लू जैड 119 ओम विहार फेस 1 उत्तम नगर नई दिल्ली उम्र 24 वर्ष।    
2- अजय सक्सैना पुत्र स्व0 दया कुमार सक्सैना निवासी 18/163 गली न0 1 ईस्ट मोती बाग सराय रोहिला नई दिल्ली। 
3- अर्जुन सिहं पुत्र पूरन सिह निवासी डी 18 ओम विहार फेस 5 गली नं0 5 निकट बांके बिहारी मंन्दिर उत्तम नगर दिल्ली ।
4- विनय मिश्रा पुत्र करूणा शंकर मिश्रा निवासी सी 4एच 125 डीडीए फ्लैट जनक पुरी दिल्ली।
5- शिवम शर्मा पुत्र प्रवीन शर्मा निवासी डब्लू जैड 21 ओम विहार फेस 1 उत्तम नगर नई दिल्ली। 
*बरामदगी का विवरणः
1. 115 सिम कार्ड पंजाब प्रान्त में 
2. 450 लोगो के खातो का विवरण
3. 21 मोबाईल फोन,      
4. 07 चार्जर        
5. 10  कॉलिगं रजिस्टर 
6. 01 लैपटॉप एचपी
7. डस्टर गाडी न0- डीएल 1सीपी  9101.


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार