शहीद भगत सिंह सेवा दल ने लगाया जल सेवा कैम्प

शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) द्वारा 18वां निःशुल्क जलसेवा कैम्प।  मंगलवार को हर वर्ष की भांति  इस बार भी दशहरा ग्राउंड, एस. डी. कन्या इंटर कॉलेज, गांधी कॉलोनी में शहीद भगत सिंह सेवादल ने द्वारा अपना 18वां निःशुल्क जलसेवा शिविर लगाया गया...
 उदघाट्न सेवादल के संरक्षक स० अमरजीत सिंह सिडाना, राजेन्द्र काटी व सेवादल के चैयरमैन चौ० नरेश अरोरा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया...
जिसमे हज़ारों की संख्या में नागरिकों ने जलसेवा का लाभ उठाया...
तथा उपस्थित नागरिकों ने सेवादल के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की...
ओर कहा कि इस से बड़ी सेवा कोई नही...
जिसमे मुख्य रूप से  स० अमरजीत सिंह सिडाना, राजेन्द्र काटी, चौ० नरेश अरोरा, राजेश कुमार (बब्बल), हन्नी सेखों, प्रिंस अनेजा, अखिल तागरा, अजय वर्मा, विकास अरोरा (शैरी), मुकुल दुआ, तरुण कक्कड़, राकेश ढींगरा, गिरीश अनेजा, स०  धनप्रीत सिंह बेदी, ओम प्रकाश ढींगरा, हरिकिशन गुलाटी, इंदरजीत गाबा, प्रेमी छाबड़ा(सभासद), गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज धीरज कुमार,  विवेक चुघ(सभासद), सन्नी कपूर, व सभी सेवादार उपस्थित रहें...


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार