शातिर मोबाइल चोर हत्थे चढ़ा
मुजफ्फरनगर- सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मोबाइल चोर शानू, मोबाइल चोर से 13 मोबाइल फोन,तीन आईडी,चोरी की गई एक बलेनो कार, एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद, मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों से लूटे गए थे मोबाइल, एक अन्य मोबाइल चोर फरार,एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल नेतृत्व में सिविल लाइन थानाध्यक्ष समयपाल अत्री को मिली सफलता ।
खबर विस्तार से...........
क्षेत्र के बझेडी फाटक के पास से पुलिस ने एक शातिर मोबाइल लुटेरा किया गिरफ्तार.तो वही बदमाश का साथी मोके से फरार हो गया।पकड़े गए शातिर लुटेरे के पास से पुलिस ने लूट व चोरी के 13 मोबाइल फोन,1 बलिनो कार,
3 आईडी,व 1 तमंचा 315 बोर ओर 1 जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया है।जिसके सम्वन्ध में थाना सिविल लाइन पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अंदर मोबाइल लूट व चोरी की वारदात ज्यादा हो रही थी।जिसे रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एक टीम गठित की गई थी,
जिसे आज बड़ी सफलता हासिल हुई है ।जिसमे थाना सिविल पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बझेडी फाटक के पास से एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है जबकि उसका दूसरा साथी मोके से भागने में कामयाब रहा।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के अन्य जिलो से भी लुटे व् चोरी किये गए 13 मोबाइल फोन बरामद किए है और साथ ही 1 चोरी की कार बैलेनो कार 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपी ने पूछ ताछ में अपना नाम शानू पुत्र नसरुद्दीन निवासी मल्हूपुरा थाना सिविल लाइन बताया है ।
वही फरार दूसरे अभियुक्त का नाम आदिल पुत्र सलीम निवासी 86 पट्टी मुड़ाला नालापार थाना खेकड़ा जिला बागपत बताया है।पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि यह मोबाइल अन्य जिलो से लूट व चोरी किए हुए है,
ओर यह गाड़ी भी उसके साथी की है जो फरार है वह इस गाड़ी को कही से चोरी करके लाया था।पुलिस ने बताया की पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है वही इसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर जल्द ही जेल भेजा जाएगा।