सरधना में व्यापारियों का शपथ ग्रहण


सरधना की रामलीला मैदान में बने पंडाल में पश्चिमी पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक के दौरान व्यापार मंडल में शामिल नए सदस्यों का परिचय के साथ साथ ही उनको मंडल की सदस्या ग्रहण कराते हुए मंडल के कार्यों के प्रति शपथ ग्रहण कराई गई। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया के हमारा यह मंडल वर्षों से क्षेत्र में व्यापारियों की हितों की रक्षा एवं व्यापारियों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कार्य कर रहा है इस मंडल ने अब तक व्यापारियों पर हो रहे कई उत्पीड़न कार्यवाही को उच्च अधिकारियों से मिलकर निस्तारण कराया है तथा उनके हितों की लड़ाई लड़ी है साथ ही संगठन के प्रत्येक सदस्य में इस बात का जज्बा है कि वह किसी भी व्यापारी भाई की परेशानी में अपना कार्य छोड़कर उसके साथ खड़े होते हैं ।


 


यही कारण है कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल सरधना अग्रणी मंडलों में क्षेत्र में अपना स्थान बनाए हुए हैं आज सदस्यता ग्रहण करने वालों में राम कुमार गुप्ता नीरज जैन प्रदीप बुद्धि राजा शाहनवाज सलीम सनी सुभाष अग्रवाल राजेंद्र सैनी विनीत सैनी रघुवेंद्र आदि रहे वही पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री ललित गुप्ता साजिद मलिक एडवोकेट जियाउर रहमान मनमोहन शर्मा शिक्षक नेता दीपक शर्मा इरफान जावेद सिद्दीकी सुनील जैन आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया,,,,,


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..