ऋषि स्वीट्स व ईजी ड़े पर माप तोल विभाग ने दर्ज की रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर। दीपावली के मद्देनजर माप तोल विभाग की टीम ने अपनी छापामार कार्यवाही जारी रखी। विधिक माप विज्ञान के वरिष्ट निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति ने टीम के साथ प्रकाश चोक स्थित ऋषि स्वीट्स पर निरीक्षण किया तो यहां ड्राई फ्रूट्स के पैकेट में लिखी मात्रा बहुत कम मिली तो वही मेवो के पैकिंग भी पाये गए जबकि यह फर्म पैकिंग के लिए अधिकृत ही नही थी। इसके बाद अलमासपुर के आशीश ज्वेलर्स व दुर्गा ज्वेलर्स पर भी जांच की गई। द्वारिकापुरी के इजी डे पर उपकरण नियमानुसार नही मिले। वरिष्ठ निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति ने बताया कि इन सभी प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत अपराध रजिस्टर्ड किया गया है।