रोडवेज बस ने बच्चो से भरे थ्री व्हीलर को रौंदा, एक की मौत


सहारनपुर


थ्री व्हीलर व रोडवेज बस की अम्बाला हाईवे पर जबरदस्त भिड़ंत। स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा था थ्री व्हीलर।एक बच्चे की मौके पर मौत।थ्री व्हीलर में बैठे दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिसमें एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर।मौके पर एकत्र भीड़ ने बस में की तोड़फोड़ ।यहां 100 डायल पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हाइवे किया जाम।दो बच्चों की गभीरं हालत देख सीएचसी भिजवाया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।थाना क्षेत्र सरसावा के गांव जलालपुर के पास हाईवे का मामला।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..