पुलिस ने पकड़े लुटेरे
(अहमद हुसैन)
सरधना (मेरठ) थाना दौराला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर अपनी पुलिस टीम के साथ सरधना - दौराला रोड पर चिरोड़ी गांव के पास चेकिंग कर रहे थे तो तीन संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक पर और दो संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक पर आते हुए दिखे । उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस बल पर फायर कर दिया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जिसकी पहचान सोनू पुत्र फरीद निवासी नई बस्ती सरधना के रूप में हुई । गिरफ्तार हुए दो बदमाश जिनके नाम समीर उर्फ छोटा पुत्र रहीस निवासी इस्लामाबाद थाना सरधना और सरताज पुत्र शकील निवासी नवाबगढ़ी थाना सरधना है । बाकी बाइक सवार दो बदमाश भागने में सफल हुए जिनके नाम पकड़े गए बदमाशों ने, शाकिर उर्फ नाग बताया गया और एक उसका साथी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें काम्बिंग कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों से तमंचे, काफी संख्या में ज़िन्दा और खोखा कारतूस,अपाचे बाईक और एक लाख पैतीस हज़ार रुपये बरामद हुए। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 12-102019 को मुनव्वर नामक व्यक्ति से सरधना-दौराला रोड पर दोपहर 2.30 बजे तीन लाख रुपये की जो लूट हुई थी वह उन्हीं के द्वारा की गई थी । बरामद रुपये उसी लूट का होना बताया। लूट की घटना में सरताज ने मुखबिरी की थी तथा सोनू, शाकिर और समीर द्वारा लूट की घटना किया जाना बताया। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।गिरफ्तार तीनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
एसपी देहात ने घटना की जानकारी ली तथा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़ और उनकी टीम को इस कामयाबी पर बधाई दी,,,