फ्री भरे हज के फार्म.......यह कागज लेकर आना होगा
हज 2020
मुज़फ्फरनगर। अंजुमन खादिमुल हुज्जाज अल हरमैन शरीफेन ग्रुप मुज़फ्फरनगर ने हज ख़िदमत का काम शुरू कर दिया है। हर साल की तरह इस साल भी तारीख़ 13-10-2019 से वक़्त सुबह 11बजे से 4बजे तक ऑनलाइन हज फॉर्म भरने का काम डॉ अबरार इलाही क्लिनिक, खालापार निकट उमरखा मस्जिद_
मुज़फ्फरनगर पर शुरू हो चुका है l
फार्म भरने के लिए हाजी को
1.एक फोटो जिसकी बैकग्रॉउंड सफ़ेद हो 2.पासपोर्ट की आगे पीछे की फोटो कॉपी 3.आधार कार्ड की फोटो कॉपी 4.बैंक पास बुक की फोटो कॉपी 5.ब्लड ग्रुप,(ब्लड ग्रुप चेक करने का इंतिज़ाम कैंप मे भी किया गया है ) 6.पैन कार्ड की फोटो कॉपी, लेकर आना है l
इस पोस्ट को फ़ॉरवर्ड जरूर करे ताकि हाजियो तक खबर पहुंच सके।
मजीद जानकारी के लिए राब्ता कायम करें।
9412212286, 9897902040, 9997246786