फाइनैंस कंपनी एजेंट से लूट

मेरठ/सरधना


मामूली बातों पर आपस में संघर्ष एक आम बात बन गई।
 है गांव हो या कस्बा शहर हो या प्रदेश हर जगह अफरा तफरी माहौल का नजर आता। है ताजा मामला थाना क्षेत्र के गांव कपसाद का है जहां फाइनेंस कंपनी के उधार दिए ऐसे का कलेक्शन करने गए एजेंट के साथ मारपीट कर दी घायल एजेंट थाने पहुंच तीन लोगों को नामजद करते हुए उन पर ₹34000 लूटने का आरोप लगा दिया लूट की सूचना पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया घायल कलेक्शन एजेंट पवन के अनुसार रहे मेरठ की फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है कथा हर महा उतार दिए गए पैसे का कलेक्शन करने गांव में आता है आज जैसे ही वह काम मिलता कर गांव से चला तो गांव के रास्ते में ही तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की तथा कलेक्शन किए गए ₹34000  लूट लिए इसी बीच गांव के प्रधान मुकेश उर्फ हप्पू के साथ थाने पर आए सैकड़ों ग्रामीणों ने पीड़ित घायल को समझा-बुझाकर शांत किया


गांव में कलेक्शन करना है फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी घायल अवस्था में थाने में पहुंचे कलेक्शन एजेंट ने गांव के युववकों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की कलेक्शन किए गए ₹34000 लूटने का भी आरोप लगाया इसके बाद गांव के गणमान्य लोगों ने थाने में पहुंचकर कलेक्शन एजेंट से बातचीत कर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया. थानाध्यक्ष गांव कब साल में भारत फाइनेंस कंपनी के गांव के कुछ लोगों ने सस्ते ब्याज पर पैसा दे रखा है जिस पैसे को फाइनेंस कंपनी कलेक्शन एजेंट के माध्यम से हर महीने के हिसाब से वसूल करती है सोमवार को गांव में कलेक्शन करने पहुंचे एजेंट पवन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया इसके बाद कार्रवाई की मांग की इस दौरान गांव के गणमान्य लोगों के साथ ग्राम प्रधान मुकेश ने किसी तरह कलेक्शन एजेंट को समझा-बुझाकर शांत किया और दोनों पक्षों में समझौता कराया थाना प्रभारी उपेंद्र  बताया मामला दो पक्षों में हुए विवाद कथा लूट का नहीं पवन के साथ किसी भी प्रकार की हुई लूट से पुलिस ने इनकार किया है,,,,,


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार