पशु क्रूरता पर शिवसेना ने उठाई आवाज़
मुजफ्फरनगर में शिवसेना का एक प्रतिनिधि मंडल जिला प्रमुख नरेंद्र पवार के नेतृत्व में जिले में भरने वाली पशु पीठ में क्रूरता पूर्वक गाड़ियों में भरकर पशु लाने व मृत पशुओं को पीठ में ही आवारा छोड़ने के सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर से मिला।
वहीं शिव सेना पश्चिम उत्तर प्रदेश सदस्यता प्रभारी - मनोज सैनी ने कहा जनपद में भरने वाली पशु पीठो में गोवंश व अन्य पशुओं को क्रूरता पूर्व वाहनों में भरकर लाया जाता है और उनमें अधिकांश पशु ऐसे होते हैं जो मरने की स्थिति में होते हैं उन पशुओं को व्यापारी वहीं पीठ में आवारा छोड़ कर चले जाते हैं जो वहां पड़े- पड़े सड जाते हैं इसके अलावा जनपद में गोकसी भी बड़े पैमाने पर हो रही है शासन के आदेश के बाद भी गोकशी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शिव सेना नेता- शरद कपूर ने कहा अगर प्रशासन ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में असमर्थ होता है तो शिवसेना अपने स्तर से कार्य करने पर मजबूर होगी जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन खुद होगा।इस दौरान उपस्थित रहे:- शिवसेना जिला प्रमुख व्यापार संघ - आनन्द प्रकाश गोयल , नगर प्रमुख- देवेंद्र चौहान ,शिव सेना नेता -राजेश कश्यप, भारद्वाज,जिला उप प्रमुख- अनुज चौधरी, युवा जिला प्रमुख राजेश शर्मा , नगर उपप्रमुख - लोकेश सैनी ,रविन्दर कलसनिया, अवनीश चौहान,नगर महासचिव - वैभव एडवोकेट,युवा नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर सचिव संजीव वर्मा , जोनी पंडित,बाबूराम आदि उपस्थित रहे।