पैसे एक किलो के,भेड रहे थे 800 ग्राम मिठाई

मुजफ्फरनगर में  त्योहार से पूर्व ब्रांडेड मिठाई विक्रेताओं ने उपभोक्ताओं का शोषण करना शुरू किया तो विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम सक्रिय हुई। वरिष्ठ निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में टीम ने शहर की 11 नामी कही जाने वाली दुकानों पर छापे मार कार्रवाही की तो पहले से ही बंद डिब्बो में एक किलो मिठाई बताकर 800 ग्राम तक मिठाई बेचे जाने के मामले सामने आये।


भोपा रोड पर स्थित मदन स्वीट्स पर  900 ग्राम मिठाई होने का दावा किया गया था। इसे एक किलो का डिब्बा कहकर बेचा जा रहा था। इसकी मिठाई तुलवाई गई तो मिठाई केवल 800 ग्राम से भी कम  निकली। गांधी कालोनी स्थित प्रकाश स्वीट्स पर 550 ग्राम के डिब्बे में 82 ग्राम मिठाई कम मिली। लक्ष्मी स्वीट्स अंसारी रोड पर 750 ग्राम वाले डिब्बे में सिर्फ आधा किलो ही मिठाई पाई गई। इसके अलावा कई ऐसी दुकाने थी जो विभाग में पंजीकृत नहीं निकली। इन्हें विभाग की ओर से नोटिस दे दिया गया है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार