पहले पुलिस की चिट्ठी बाद में होगा इलाज
मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों की इंसानियत दफन।घायल महिला को इलाज के लिए किया मना, कहा पहले चिट्ठी मजरूह लाओ तब होगा इलाज जबकि महिला के सर से बहता रहा खून।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर आई सामने ,
मार पीट में घायल महिला का घन्टो तक भी नही किया उपचार जबकि महिला के सर में लगी थी चोट,
महिला व् उसके पति को एमरजेंसी के डॉक्टरों ने किया अस्पताल से बाहर पहले पुलिस की चिट्ठी मजरूह लाने को कहा बाद में होगा इलाज,
महिला व् उसके पति ने जिला अस्पताल की एमरजेंसी के बाहर किया जमकर हंगामा मिडिया को बताई आप बीती दूसरे पक्ष का रूपये लेकर इलाज करने का भी डॉक्टरों पर लगाया आरोप ।
बीती देर शाम दो परिवार आपस में भीड़ गए थे जिसमे महिला के सर में लग गई थी गहरी चोट।।
थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सादपुर गांव की घटना।।