पहले ही प्रयास में पी सी एस बना होनहार

,,कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता,,
 एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो,●


अहमद हुसैन
जी हां इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए अपनी मेहनत और लगन के बलबूते नगर का युवक पीसीएस के अंतिम चयन में सफलता पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है● सरधना नगर मोहल्ला बिच गलियारा के रहने वाले प्रदीप मित्तल पुत्र रामअवतार मित्तल के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र शैंकी बड़ी संस्था में लेक्चरर के पद पर है जबकि छोटा बेटा अनमोल ने पीसीएस मैं 28 वी रैंक लेकर कर बड़ी कामयाबी हासिल की अनमोल का चयन कमर्शियल टैक्स ऑफीसरके पद पर होगा अब अनमोल राज्य बीमा निगम के अंदर पुणे में राज्य कर्मचारी बीमा निगम मैं ब्रांच मैनेजर के  पद पर कार्य कर रहे हैं. फोन पर बातचीत में अनमोल ने बचाया कि वह किसी भी पद पर रहे परंतु भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे इस  खुशी के अवसर पर अनमोल के पिता प्रदीप मित्तल वह माता शिखा मित्तल को उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.. प्रदीप मित्र का कहना है कि मेरा बेटा बचपन से ही बहुत मेहनती और लगन शील रहा है... उसके अंदर छोटी क्लास से ही कुछ बड़ा करने का जज्बा था वही जज्बा आज कामयाबी के रूप में मेरे परिवार और मेरे बेटे के सामने है सरधना के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई कर HBIT कानपुर से बीटेक की पढ़ाई  पूरी करते ही बड़ोदरा रिलायंस केमिकल में कार्य किया इस होनहार बेटे की कामयाबी पर परिजन ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है,,,,,,,,


 


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..