नातिया मुकाबले का हुआ आयोजन, बांटे गए इनामात

जामिया फ़ैज़ ए नासिर  मिमलाना रोड़ शेखुल हिन्द कालोनी मुज़फ़्फ़र नगर में अजीमोशान नातिया मुक़ाबले का आयोजन किया। जिसकी सदारत मौलाना रफीक साहब तावली ने व संचालन डॉक्टर ताहिर कमर मीरापुरी व कारी शाहिद हुसैनी ने किया।


प्रोग्राम के मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी(कन्वीनर उर्दू डवलपमेन्ट ऑर्गनिज़ाशन) डॉक्टर अरशद सम्राट (प्रिंसिपल सम्राट इंटर कॉलेज) फैसल काज़मी (ब्राइट फियूचर)रहे। जज की भूमिका डॉक्टर तनवीर गोहर,मौलाना अर्शी कलयरी, मुस्तफा कमाल पाशा ने संयुक्त रूप से निभाई। नातिया मुकाबले में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, देहली के मुख़्तलिफ़ मदरसों के 39 बच्चो ने हिस्सा लिया। मुकाबले में प्रथम आने वाले बच्ची को 5100/- सर्टिफिकेट, सेकंड आने वाली बच्ची को 3100/- सर्टिफिकेट व तीसरे नंबर आने वाले बच्चे को 2100/- सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इनके अलावा 05 बच्चो  को और सम्मानित किया गया जिन्हें 500/-500/- व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। नातिया मुकाबले में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चो को सर्टिफिकेट व मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में मौलाना मूसा क़ासमी,मौलाना अकरम नदवी,डॉक्टर साजिद जानसठ, मौलाना हिफ्ज़ूर रहमान,शाहवेज़ (हुमिनी सोसाइटी), आरिफ थानवी आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार