मुज़फ्फरनगर में बालिका जन्म दर बढ़ी, 884 से बढ़कर हुई 934

जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन ने बताया कि मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 तक जन्म पर लिंगानुपात की दर में लगातार वृद्धि होने के कारण भारत सरकार द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की गई है। वर्ष 2014-15 में जन्म पर लिंगानुपात की दर 884 थी जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 934 हो गई है। इस कार्य में महिला शक्ति केंद्र मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..