मुज़फ्फरनगर की इरम फातिमा ने किया विश्व विद्यालय मेरठ टॉप
एस डी कॉलिज मुज़फ्फरनगर की छात्रा इरम फातिमा ने बैचलर ऑफ आर्ट में यूनिवरसिटी को टॉप किया । उन्हें कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था। गुरुवार को कालिज के प्रिंसिपल डॉ एस सी वाष्णेय ने बालिका को 5100 की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। यह बालिका मुज़फ्फरनगर के मोहल्ला लड्डावाला निवासी मोहम्मद अशरफ की बेटी है।