मुज़फ्फरनगर के 2 शिक्षकों को मिलेगा बेसिक शिक्षा मंत्री से संवाद का मौका





मुजफ्फरनगर। राजधानी लखनऊ में  आयोजित होने वाली बेसिक शिक्षामंत्री सतीश चंद दिवेदी की कार्यशाला में जिले के दो शिक्षकों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा,। इनमे राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अखलाक अहमद व उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी के प्रभारी प्रधनाध्यापक मूलराज सिंह की मौजूदगी रहेगी। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीशचन्द द्विवेदी ने इस कार्यशाला का आयोजन किया है। इन्द्रानगर लखनउ में 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेशभर से कुल 175 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। मिशन शिक्षण संवाद की कार्यशाला के संयोजक अवनीन्द्र जादौन के मुताबिक यहां शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा। इससे पूर्व यहां आमंत्रित किये गये प्रधनाध्यापक अखलाक अहमद को मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीशचन्द द्विवेदी एवं माध्यमिक शिक्षामंत्राी गुलाबो देवी संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कर चुके है। उनका विद्यालय तितावी में स्थित है और ऐसा एकमात्रा सरकारी विद्यालय है, जो शिक्षा के क्षेत्रा में काॅन्वेंट स्कूलों को भी टक्कर दे रहा है।




 


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..