मुज़फ्फरनगर के 2 बदमाशो को दौराला में लगी गोली
थाना दौराला क्षेत्र में 02 शातिर गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार। थाना दौराला में प्रातः लगभग 05.30 बजे सरधना- दौराला रोड पर सेंट्रो कार सवार बदमाशों को विशेष सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दौराला के द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर बदमाशों के भाग जाने की सूचना फ्लैश करते ही क्षेत्राधिकारी दौराला भी मौके पर पहुंच गए। फिर ग्राम मछरी के पास इनको रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया गया ।पुलिस बल द्वारा आत्म रक्षार्थ की गई कार्रवाई में सेंट्रो कार सवार दो बदमाश घायल हुए, जिनके नाम दिलबाज़ पुत्र सलीम निवासी दधेडू थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर और उस्मान पुत्र शिबू निवासी नगला जावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर है। बदमाशों के पास से दो तमंचा 315 बोर के और जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए। साथ ही एक सेंट्रो कार नंबर dl4c एजी 2070 भी बरामद हुई है। सेंट्रो कार में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है। बदमाशों का पूर्व में आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता रही है।घायल बदमाशों को तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया। उनसे विस्तृत पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः-*
1.उस्मान पुत्र सिमू निवासी नगला रवाली थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर।
2.दिलजवाज पुत्र सलीम निवासी दधेडू थाना चरथावल जनपद मु0नगर।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः-*
1. 02 तमन्चे-315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस।
2. 03 गाय का मीट।
3. 01 सैन्ट्रो कार नं0 डीएल 04 सीएजी 2070।