मुठभेड़ में कातिल पर हुई खाकी की धाय धाय.... गोली लगी और.....

मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टूटी पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में हत्या में वांछित चल रहा एक अपराधी घायल हो गया जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से अंधेरेे का फायदा उठाकर भाग गया! पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस व एक बाइक बरामद की है सूचना के बाद थाना ककरोली,रामराज, जानसठ,पुलिस के साथ सीओ जानसठ भी मौके पर पहुंचे!



 मामले की जानकारी देते हुए सीओ जानसठ धनंजय सिंह ने बताया कि मीरापुर पुलिस टूटी पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को देखकर बाइक सवार दो संदिग्ध लोग भागने लगे चेकिंग अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना इंस्पेक्टर पंकज त्यागी को देते हुए स्वयं भी बदमाशों के  पीछे भाग लिए इसी बीच सूचना मिलते ही बिजनौर हाईवे पर गश्त कर रहे इंस्पेक्टर पंकज त्यागी भी मौके पर पहुंचे तथा बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी पुलिस ने टूटी पुलिया व उपाध्याय कैंटीन के बीच बाग में बदमाशों को आत्मसमपण के लिए ललकारा लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी को गोली चला दी पुलिस ने भी गोली चलाई परिणाम स्वरूप पुलिस की गोली से थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कासमपुर खोला निवासी छोटू पुत्र परसुनाथ घायल हो गया जबकि उसका एक अन्य साथी शीशपाल गुर्जर निवासी कासमपुर खोला अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल रहा इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने बताया कि घायल बदमाश आज हुए  इरशाद हत्याकांड में वांछित चल रहा था पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया..


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..