मानसिक तनाव में कर ली खुदकशी

साईं धाम के सामने महिला की जलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड के पास साईं धाम मंदिर के सामने रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई । सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । पुलिस ने महिला की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड पर साईं धाम मंदिर के निकट रहने वाली 22 वर्षीय महिला श्रीमती शोभना पत्नी अरुण कुमार की आज दोपहर के समय संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई । सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके ससुराल वालों से पूछताछ शुरू की । मृतका के पति  ने बताया कि कि कुछ दिनों से शोभना मानसिक तनाव में थी और इसी कारण उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली, परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पूरी तरह चल चुकी थी  ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच