लद्धवाला के शारिक की सरधना में मौत

अज्ञात वाहन ने  कार को रौंदा  कार सवार  मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक की  इलाज के दौरान मौत । दूसरा  गंभीर घायल को  सरधना सीएससी में पुलिस ने कराया भर्ती में जबकि पंच नामा करने के बाद मृतक युवक को परिजन बगैर किसी कार्यवाही के अपने साथ ले गए ।मामला सरधना कांवड़ मार्ग के गांव अटेरना के निकट का है जहां पुलिस को सूचना मिली यह किसी अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी है और टक्कर मारकर फरार हो गया पहुंची पुलिस ने कार में सवार चालक और पीछे बैठे युवक को सो नंबर गाड़ी से सरधना सीएचसी पहुंचायाजहां  घायल हुए एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित  कर दिया मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद शारिक पुत्र लइक निवासी लद्दावाला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान संजय पुत्र महावीर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस से किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से इनकार किया जिसको लेकर पुलिस ने पंचनामा भर सबको परिजनों के हवाले कर दिया तथा घायल को भी परिजन अपने साथ ले गए जानकारी मिली है कि दोनों ही लोग किसी काम से मुजफ्फरनगर से शाहदरा की तरफ जा रहे थे कहां जा रहा है की तेज रफ्तार कार ने धीमी गति से जा रहे डंपर में टक्कर मार दी।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..