बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चित अफसर रहे व अब गोरखपुर के कलेक्टर विजय किरण आनन्द अब फस गए है। गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। रामपुर के नादरबाग मढ़ैया निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खां ने इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा जिसमें कहा है कि गोरखपुर के इस चर्चित प्रकरण में पुलिस लीपा-पोती की कोशिश कर रही है, जबकि मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी की पोल खोलकर रख दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मनीष के सिर के अगले हिस्से पर तेज प्रहार किया गया, जिससे उनके नाक के पास से खून बह रहा था। हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था। उन्होंने डीएम, एसएसपी और संबंधित थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। दानिश के इस प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने केस दर्ज कर लिया है।
अनोखा मामला देश की राजधानी से महज 120 किमी दूर स्थित मुजफ्फरनगर शहर से सामने आया है, जहां शादी के मौके पर दहेज की जमकर नुमाइश की गई। इसके लिए विवाह स्थल के मेन गेट पर बाकायदा एक बैनर भी लगाया गया, जिसमें कार के लिए दी जा रही पूरी रकम की जानकारी दी गई। इतना ही नहीं बैनर पर ना केवल दूल्हा-दुल्हन का नाम प्रिंट कराया गया, बल्कि दूल्हे का फोटो तक लगा दिया गया। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो रहा है और इस पूरे मामले की जमकर छीछलेदर भी हो रही है। पुरानी घास मंडी का है मामला दरअसल ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके की पुरानी घास मंडी का है। जहां आफताब मैरिज हॉल के नाम से बैंकट है। 28 फरवरी को दिलनवाज़ और सीमा सलमानी का इसी बैंकट हॉल में निकाह हुआ है। लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया है, जिसमें कार के लिए नकद रकम भी दी गई है। लड़की पक्ष ने लगवाया बैनर??? लड़की पक्ष की तरफ से कार ना देकर साढ़े सात लाख रुपये नकद दूल्हे पक्ष को बतौर दहेज दिया गया। लोगों के बीच अपना दिखावा करने की होड़ में लड़की पक्ष ने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला कि अब उसकी जमकर जग-हंसाई हो रही है।
Dr Falkumar panwar मुजफ्फरनगर शहर में मीनाक्षी चौक के नज़दीक स्थित सिटी सेंटर मार्किट में 1 -2 अक्टूबर की रात के डेढ़ बजे हुई लाखो की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया गया है। युवती सहित 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिये गए है। लूट का काफी माल बरामद कर लिया गया है।इस प्रकरण में बदमाशो ने धावा बोलकर 5 दुकानों के शटर फाड़कर 10 लाख से अधिक के कैमरे,मोबाइल व नकदी चोरी कर ली थी। सीसी कैमरे फुटेज के आधार पर गुडवर्क हुआ। गौरतलब है कि 1 सप्ताह पूर्व रात्रि डेढ़ बजे 6 बदमाश सिटी सेंटर मार्किट में घुसे थे। सीसी कैमरे की फुटेज के मुताबिक बदमाशो ने यहां लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय बिताया। सनाया टूर एंड ट्रेवल्स, दिल्ली जोन, आफरीदी मोबाइल सोल्यूशन, टूडे मोबाइल स्टेशन, सलीम स्टूडियो समेत 5 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके अलावा हाजी सादिक के ऑफिस का शटर भी फाड़ा गया लेकिन बदमाश यहां अंदर नही घुस पाए। सलीम स्टूडियो से जुड़े वकील कुरेशी ने बताया कि उनके भाई ने मार्किट में स्टूडियो खोल रखा है, बदमाश यहां से लाखों की कीमत के कैमरे व जरूरी दस्तावेज ले गए थे। SP देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता