खाकी में जिंदा है इंसानियत

मंसूरपुर-थाना मंसूरपुर के सिपाहियों ने दिया मानवता का परिचय।हुआ यूं कि पुरबालियान से अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस सोहजनी चौकी जा रहे कांस्टेबल लॉरेंस व कांस्टेबल मनोज कुमार को पुरबालियान के समीप ही सड़क पर पड़ा हुआ एक लेडीस पर्स मिला।कांस्टेबलों ने बाइक रोककर वह पर्स उठा लिया।पर्स की तलाशी लेने पर उसमें 2400 रुपये,एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल व कुछ अन्य सामान भी मिला।पर्स के सड़क पर गिर जाने से मोबाइल की डिस्प्ले खराब हो गई थी।उन्होंने मोबाइल से सिम निकाला तथा दूसरे मोबाइल में सिम डाल कर बात की तो पता चला कि वह पर्स शहनाज पत्नी खालिद निवासी पुरबालियान का था।कांस्टेबलों ने कॉल कर उन्हें चौकी पर बुलाया और उनका पर्स सभी सामान सहित लौटा दिया।शहनाज व उसके देवर शाजिद ने बार-बार तीनों कांस्टेबलों का धन्यवाद किया और कहा कि अभी भी इंसानियत इस दुनिया में जिंदा है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार