के के पब्लिक में मना दुर्गा अष्टमी पर्व

सरधना के लश्कर गंज स्थित केके पब्लिक स्कूल में दुर्गा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों नेई पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया लेकर नृत्य किया ।स्कूल की अध्यापिकाओं ने भी  उनके साथ डांडिया नृत्य कर उनका उत्साहवर्धन तथा कक्षा 4 से लेकर 12 तक के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया इस पर्व पर हम लोग 9 दिन तक दुर्गा मां के नौ रूपों की आराधना करते हैं और दशहरा पर्व जो अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन श्री रामचंद्र जी ने लंकापति रावण का वध किया था अतः हमें इस जीत से मिली शिक्षा को अपने जीवन में धारण करना चाहिए कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य विकास जैरथ सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर नृत्य करने वाली छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया तथा राम नवमी एवं दशहरे की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्रीमती सविता गोयल. पूनम. रीना जैन .रश्मि जैन. काजल सैनी .पूनम त्यागी आदि उपस्थित रहे,,,,,,,,,


 


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..