कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चोरी


खतौली। देर रात चोरों ने तिंगाई गांव में कस्तु्रबा  कन्या विद्यालय के ताले तोड़ वहां से हजारों का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। वार्डन ने  कोतवाली पर  अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। ज्ञात है कि तिंगाई गांव में स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चोरो ने ताले तोड़ वहाँ से एक एलईडी और डीबीआर चोरी कर ले गए। बताया जाता है कि दशहरे के त्यौहार पर स्कूल की छुट्टी थी। जिस कारण स्कूल बंद था। जिसका फायदा उठाकर चोरो ने स्कूल में धावा बोल हजारो रुपये का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। स्कूल वार्डन ने  कोतवाली पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्यवाही की मांग की है।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह