कार में लिफ्ट देकर व्यापारी से लूट

(अहमद हुसैन)


सरधना।कार में लिफ्ट देकर कपड़ा व्यापारी से तीन बदमाशों  ने लूटे 70 हजार रुपये।विरोध करने पर व्यापारी के साथ मारपीट कर दिया कार से धक्का। नंबर पर कॉल करता रहा व्यापारी नहीं लगी कॉल।घटना आज सुबह लगभग 6:30 बजे की है सरधना के मोहल्ला किला निवासी मोइनुद्दीन हिमाचल से कपड़ा बेच कर सहारनपुर से चलने वाली डीएमयू ट्रेन से दौराला स्टेशन पर उतर कर पुल के नीचे सरधना आने के लिए किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था तभी उसके बराबर में सफेद रंग की एक कार आकर रुकी जिसमें 3 लोग पहले से ही सवार थे। ड्राइवर ने सरधना चलने की बात कही तो नहीं नईमद्दीन उस कार में बैठ गया कार जैसे ही सरधना थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर से आगे कुलंजन रजबाहै पर पहुंची तो चालक ने कार को रजबाहे की पटरी पर मोड़ लिया और पीछे बैठे बदमाश ने तमंचे से आतंकित करते हुए व्यापारी की जेब की तलाशी ली उसमें केवल 400 देखकर गुस्साए बदमाशों ने उन को वापस दे दिए और बैग देने को कहा जिस पर व्यापारियों ने बैग में पहनने के कपड़े होने के बाद कहकर विरोध किया परंतु बदमाशों ने उसकी पिटाई करते हुए तुरंत बैग को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली अंदर छोटे बैग में 70हजार मिले जिनको लेकर बदमाशों ने गाड़ी रोक ली और कपड़ा व्यापारी को आतंकित करते हुए घटना के बारे में किसी को पता बताने पर  जान से मारने की धमकी दी  तथा  व्यापारी को नीचे धकेल दिया और छोटा सा मोबाइल भी उसको वापस कर दिया..


व्यापारी नईम ने बताया  कि जब मैंने कार का नंबर देखने की कोशिश की तो नंबर काले कपड़े से ढके हुए थे  ।नजदीक ही  गांव कुलंजन में पहुंचकर  मैंने लोगों को घटना बताई  और सो नंबर पर कॉल किया । परंतु बार-बार कोशिश के बाद भी सो नंबर नहीं लग पाया  पुलिस ने थाना सरधना पहुंच घटना की जानकारी दें परंतु सरधना थाना पुलिस ने घटना दौराला क्षेत्र की बता कर मामले को टरकाने और थाना दौराला जाकर शिकायत दर्ज करने की बात कही हालांकि शिकायत लेकर गए व्यापारी की घटना का पुलिस ने संज्ञान लिया और साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया..


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..