कांधला के 2 शातिरों को सरधना में लगी खाकी की गोली

मेरठ/सरधना


चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायर कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 जिनके नाम वसीम पुत्र अख्तर निवासी कांधला तथा राशिद पुत्र यामीन निवासी कांधला है l वसीम थाना  सरधना से हत्या मैं वांछित तथा 25000 का इनामी है राशिद सरधना से लूट के मुकदमे में वांछित हैं ,तथा दोनों पर  हरियाणा ,उत्तर प्रदेश के थानों में करीब 10  मुकदमे पंजीकृत है l घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा  हैl इनके पास से एक मोटरसाइकिल दो तमंचे व तीन कारतूस बरामद हुए हैंl मामला रात 2 बजे का बताया जा रहा है सरधना थाना अंतर्गत मेरठ करनाल हाईवे के बापारसी पुल के निकट पुलिस पार्टी वाहनों की चेकिंग कर रही थी उसी समय एक बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया परंतु पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और फरार होने की नियत से गाड़ी को तेज भगा दिया  पुलिस ने बाइक का पीछा किया तो बदमाश बाइक छोड़ जंगल की तरफ भाग लिए पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने की चेतावनी दी परंतु बदमाश नहीं रुके जिस पर पुलिस ने फायर कर दोनों के पैर में गोली लगी है दोनों को तुरंत ही घायल अवस्था में सरधना  सीएचसी भर्ती कराया गया जहां से आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों बदमाशों को मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया,,,


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..