जर्जर पुल के निर्माण की मांग को लेकर शिक्षक ने शुरू किया आमरण अनशन


रिटायर शिक्षक बैठा आमरण अनशन पर। कई वर्षों से कर रहा है जर्जर पुल की पुनः  निर्माण की मांग ।मामला मेरठ करनाल हाईवे पर गंग नहर नानू पुल का है .यह पुल लगभग अपनी पूरी उम्र पार कर चुका है और जर्जर हालत में है ..जिसके निर्माण की मांग काफी अरसे से चली आ रही है इसी मांग के चलते हैं सरधना के चंद्रशेखर हायर सेकेंडरी स्कूल के रिटायर शिक्षक शरण  वीर सिंह अब तक न जाने कितने अधिकारियों के पास अपनी गुहार लगा चुके हैं ।सरधना एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं परंतु उनकी बात पर शासन प्रशासन अधिकारियों ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है उनका कहना है कि पुल पर हर रोज छोटे बड़े हजारों वाहन गुजरते हैं लेकिन यह पुल अब ऐसी स्थिति में नहीं रहा है ।इस पर दर्जन भर भी वाहन गुजारे जाएं शिक्षक रणवीर सिंह ने कुछ दिन पूर्व पुल निर्माण ना होने की दशा में अमन अनशन की चेतावनी दी थी परंतु इस चेतावनी पर भी प्रशासन नहीं चेता जिससे गुस्साए शिक्षक संघ वीर सिंह ने आज पुल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठे हुए शिक्षक का 10 घंटे गुजर जाने के बाद भी किसी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है शिक्षक से रणवीर सिंह का कहना है कि किसी दिन भी इस पुल पर कोई ऐसा बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल है अब जब तक पुल निर्माण कार्य  शुरू नहीं हो जाता तब तक मैं अनशन पर रहूंगा,,,,,


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..