जंग का अखाड़ा बने कॉलिज
मेरठ/सरधना
,,,पढ़ाई की जगह कॉलेज में हो रही जंग,,,
शिक्षण संस्थाओं में अपने सहपाठियों के साथ मामूली बात पर संघर्ष करना एवं घायल कर देने के मामले बढ़ गये है ।छात्र छोटी से छोटी बात पर अपने ही साथियों का खून बहाने से बाज नहीं आ रहे ।ताजा मामला गोटका के जनता इंटर कॉलेज का है जहां आज वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुटों में संघर्ष हो गया तथा एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस 2 छात्रों को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आई मिली जानकारी के अनुसार गांव पांचली का मांगेराम कक्षा 12 का छात्र है जिससे किसी बात को लेकर गांव गोटका के छात्रों से विवाद चल रहा है उसी को लेकर आज छुट्टी के बाद दोनों गुटों के बीच संघर्ष हो गया तथा कॉलिज जंग का मैदान बन गया जिसमें मांगे राम गंभीर रूप से घायल हो गया बताते चलें इससे पूर्व भी बार कॉलेज में इस तरह के मामले होते रहेगी जिसको लेकर स्कूल प्रशासन कतई गंभीर नहीं है पुलिस द्वारा पकड़े गए छात्रों के परिजन भी थाने पहुंच गए और फैसले के प्रयास में जुट गए हैं,,,,