होली होम में हुई रंगोली प्रतियोगिता

तितावी: दीपावली के अवसर पर बघरा के  सैदपुरा खुर्द मे स्थित होली होम पब्लिक स्कूल मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 4 व  कक्षा 5 से लेकर 8 तक के दो वर्गों में रखा गया। जिसमें शहीद भगत सिंह व भारत माता की दो रंगोली बनाई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर शहीद भगत सिंह की रंगोली प्रथम स्थान पर रही व द्वतीय स्थान पर भारत माता के नक्शे के रूप मे रंगोली रही। रंगोली बनाने मे मुख्य रूप से अमन, तमन्ना,मन्तशा,आमिर, ताहिर ,रेनू, की मुख्य भूमिका रही। मुख्य अतिथि रविन्द्र,कुलदीप ने दोनों वर्गो के बच्चो को धनराशि देकर सम्मानित किया। स्कूल अध्यापिका राखी, महराज,समीरा, पूर्णिमा,रानी मौजूद रही।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..