हिना को डॉक्टरेट की उपाधि

 फरीदाबाद में सामाजिक में क्षेत्र कार्य कर रही संस्था 'उड़ान बेल्फेयर ट्रस्ट की सचिव हिना माथुर को ग्लोबल पीस विश्वविद्यालय ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। उनका यह सम्मान सामाजिक छेत्र से जुड़े लोगो के लिए गर्व का विषय है। सामाजिक क्षेत्र में युवा अवस्था से ही अपनी अलग पहचान बनाने वाली हिना की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है जो आज उन्हें ये सम्मान मिला है।उन्हें ये सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रही।इस मौके पर हिना  ने कहा की डॉक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि मेरे परिवार व उन सभी मित्रो का सम्मान है जिनके सहयोग से आज इस मुकाम पर पहुँची हूं उन्होंने कहा मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकूं । 'उड़ान संस्था ' की शुरुआत इसी मकसद से की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने जीवन मे उड़ान भर सके..


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..