हसनगंज मे अवध की आवाज का आगाज़

(शादाब अली)


हसनगंज विकास खंड अधिकारी श्रीमती रुकमणी वर्मा ने कहा  की पत्रकार बंधु  हमारे चौथे स्तंभ के  व्यक्तियों में गिने जाने वाले  पत्रकार  सच्चाई की कलम से  अपनी आवाज को बुलंद करते हैं  और निष्पक्षता  की तरफ ध्यान देकर कार्य करते हैं  चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी हो या आम जनता हो सभी की आवाज बुलंद करने वाले चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार  की आवाज को  शिमला अधिकारियों का कर्तव्य  और समस्त अधिकारी  इन पत्रकारों की आवाज को  जरूर शुरू कर उनके कार्यों पर  लिखे हुए खबरों पर  तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें  क्योंकि पत्रकार  की कलम निष्पक्ष रूप से चलती है  हर व्यक्ति उसे बुरा जरूर बताता है लेकिन पत्रकार एक सच्चाई  की तह तक पहुंचाने का कार्य  करता है ।


अवध की आवाज दैनिक समाचार पत्र के उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार तिवारी ने हसनगंज में कार्यालय का उदघाटन करते हुए अपने रिपोर्टर पंकज द्विवेदी को हसनगंज से तहसील प्रभारी नियुक्त किया है। इस मौके पर Dainik Live News 24 जिला ब्यूरो चीफ  राम शरण कटियार, ए टू जेड जिला रिपोर्टर  क्राइम भानू सिंह चंदेल अंकित dixet ETV भारत ,गुड्डू सिंह, रवि शंकर, ज्ञानेंद्र सिंह, अंकित गुप्ता तथा धमेंद्र शुक्ला समेत सैकड़ो क्षेत्रीय पत्रकारों व अन्य लोगों ने पहुँच कर मीडिया जगत के परिवार के हिस्सा बने।


 इस मौके पर दैनिक लाइव न्यूज़ 24 के जिला ब्यूरो चीफ रामशरण कटियार ने कहा कि हमारे उन्नाव जिले के समस्त पत्रकार बंधु एकजुट होकर कार्य करें क्योंकि पत्रकार अपनी कलम से निष्पक्ष लिखता है। पत्रकार कभी चाटुकारिता नहीं करता है चाहे वह अधिकारी या कर्मचारी हो व जनता की आवाज को बुलंद करना हो यह सरकार की बात को कहना हो तो वह अपनी कलम से निष्पक्ष भाव से लिखेगा और लिखना चाहिए। हमें इस चौथे स्तंभ के माध्यम से यह अधिकार दिया गया है। कि हम सच को उजागर कर इस देश भ्रष्टाचार मुक्त सुंदर भारत का निर्माण करें। जिससे कि हमारी देश की जनता खुशहाल हो सके आए दिन हमारे गरीब किसानों के ऊपर घोर अत्याचार हो रहा है। यह आवाज हमारे पत्रकार बंधु उठाते हैं तो उनके पर आए दिन कोई न कोई प्रहार होता है ।पुलिस विभाग या अन्य विभाग हो।


 विभागीय अधिकारी असली पत्रकारों की पहचान कर उनकी बात को अवश्य सुने क्योंकि पत्रकार बिना वेतन के जनता का गुलाम है। आज हमारे उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार तिवारी जी ने जो आज अवध की आवाज के कार्यालय का उद्घाटन किया है। मैं चाहता हूं कि हमारे तिवारी जी की आवाज देश तक गूंजे क्योंकि तेजतर्रार हमारे ब्यूरो चीफ तिवारी जी एवं ए टू जेड जिला क्राइम रिपोर्टर भानु सिंह चंदेल अंकित दीक्षित ईटीवी भारत के रिपोर्टर गुड्डू सिंह रविशंकर ज्ञानेंद्र सिंह अंकित गुप्ता और कहा जाएं 
उन्नाव से शादाब अली, इदरीश, डॉक्टर अंसार सिद्दीकी,निजामुद्दीन, तथा पत्रकार राम नरेश राजवशीं आदि जैसे वरिष्ठ पत्रकार अपनी कलम से आवाज को बुलंद करते हैं। और जनता की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। मैं चाहता हूं कि हमारे उन्नाव जिले के समस्त पत्रकार बंधु हमारी बातों पर अवश्य ध्यान दें एकजुट होकर कार्य करने में जो आनंद आता है वह बिखरने में नहीं है। आज मुझे प्रदीप तिवारी  ने अपने कार्यालय उद्घाटन के समारोह में बुलाया इसके लिए मैं प्रदीप तिवारी जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..