हंगामे के बाद खाकी ने लगवाई अम्बेडकर प्रतिमा
खतौली
तिंगाई गांव में शरारती तत्वों द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद दलित समाज मे फैले आक्रोश के बाद शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन के बाद स्थानीय प्रशासन ने गांव में नई प्रतिमा को स्थापित करने के बाद गांव में गस्त कर सीओ और एसडीएम ने शरारती तत्वों को कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
तिंगाई गांव में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। जिसके बाद दलित समाज मे भारी आक्रोश फुट गया था। और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव कर जमकर हंगामा करते हुय अम्बेडकर की प्रतिमा नई लगवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने और जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की थी। जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुय अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद बुधवार को नई प्रतिमा को स्थापित कर दलित समाज को शांत किया। वही दूसरी और राजपूत और दलित समाज के बीच तनाव को देखते हुय सीओ और एसडीएम ने गांव में भारी फोर्स के साथ गस्त कर शरारती तत्वों को चेतावनी दी। साथ ही ग्रामीणों को शांत माहौल बनाने की राय दी। उन्होने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने बोर्ड को मुद्दा बनाकर गांव की शांति भंग करने का काम किया है। जिसके बाद पुलिस ने ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। सीओ से चेतावनी देते हुय कहा कि भविष्य में शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने वालो पर रासुका की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की चेतावनी के बाद ग्रामीणों में हड़कम्प मचा रहा।