एशिया के फर्स्ट सरकारी लेडीज़ जिम का आग़ाज़

(सलीम सलमानी)


एशिया का पहला महिला सरकारी जिम पुरकाजी में खुल गया है।पुरकाजी नगर पंचायत के जिम का 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजबाला ने  फीता काटकर किया उदघाटन । यहां सैकड़ो महिलाएँ रही मौजूद। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने महिलाओं के लिए जिम बनाये जाने को एक क्रांति बताया।
 
           पुरकाजी में  महिला जिम के उदघाटन के लिए महिलाओं में ऐसा जोश था कि सुबह 10 बजे से महिलाओं ने वहाँ आना शुरू कर दिया  11 बजे तक सर्वसमाज से सैकड़ो महिलाएँ देश के पहले सरकारी महिला जिम पर इकट्ठा हो गयी ज़िले के अधिकारियों के अचानक मीटिंग में व्यस्तता की वजह से उनका आना कैंसिल हुआ तो चौधरी राकेश टिकैत के सुझाव पर वहां मौजूद सबसे बुजुर्ग गरीब महिला राजबाला से महिला जिम का फीता कटवाकर उसका शुभारंभ किया गया।



राजबाला ने कहा कि अगर हमारे समय मे भी जिम होता तो हम भी इसका लाभ उठाते सभी महिलाएं इसका लाभ उठायें ।राकेश टिकैत ने कहा कि महिलाओं का जिम बनाकर पुरकाजी चेयरमैन ने देश मे एक नई क्रांति को जन्म दे दिया है पुरकाजी चेयरमैन के सभी कार्य सराहनीय है भाकियू सदैव उनकी साथ है। इस मौके पर सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही दर्जनों महिलाओं ने मशीनें चलाकर देखी पुरकाजी चेयरमैन ने कहा कि सरकार खुद महिलाओं के उत्थान के लिए गम्भीर है यह जिम सरकार की तरफ से महिलाओं को दिवाली गिफ्ट है। पुरकाजी में जिम के उदघाटन का माहौल मेले जैसा था।उक्त मौके पर सामाजिक संस्था अस्तित्व की निदेशक रिहाना अदीब भी अपनी टीम के साथ मौजूद रही।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..