एस के डी कॉलेज बघरा में हुई रंगोली प्रतियोगिता

बघरा स्थित स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज में संस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी | जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डा० जितेन्द्र कुमार आर्य, विशिष्ट  अतिथि अमित कुमार धर्मा, अति विशिष्ट अतिथि श्री सुनील ढाका, महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रीना सहरावत, संस्कृतिक साहित्यिक परिषद की अध्यक्ष डा० रश्मि तायल जी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित कर तथा स्वामी कल्याण देव जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया | 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र / छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार हमे अंधकार से प्रकाश की और ले जाने का सन्देश देता है इसलिए विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली समस्त कठिनाइयो का सामना करते हुए हमेशा आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाली ये प्रतियोगिताये छात्र / छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा को जागृत करती है | महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रीना सहरावत ने अपने संबोधन में कहा कि यही वो प्रतियोगिता है जो  ग्रामीण आचल में छात्र / छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है |
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के द्वारा ग्रुप 8  को प्रथम, ग्रुप ....13 . को द्वितीय, ग्रुप ...12 को त्रितीय, पुरुस्कार  दिया गया |
वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रोहित को द्वितीय पुरस्कार आयशा को और तृतीय पुरस्कार शिवानी को दिया गया |
अंत में रश्मि तायल जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया |
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय छात्र / छत्राओ के साथ  कु० सोनम  , कु नाज़रीन, रंधीर कुमार, अंकुर गर्ग,  धीरज कुमार,  डा० प्रियंका ,कु सोनम,  डा० प्रदीप, श्री विपिन सैनी , श्री विक्रांत, राजपाल सिंह, शेखर शर्मा, बालेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, ओमल,  श्रीमती मंतोष, श्रीमती सीमा  आदि उपस्थित रहे |


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार