एस के डी बघरा में हुई खेल प्रतियोगिता
स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज बघरा में एक दिवसीय “स्वामी कल्याण देव इन्टर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया |खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे शुरू हुआ | प्रतियोगिता के उद्घाटन पर कार्यक्रम अध्यक्ष कुंवर देवराज पंवार, मुख्य अतिथि डॉ० एस० एन० सिंह शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष एस०डी० कॉलेज मुजफ्फरनगर, महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती रीना सहरावत, विपिन कुमार आयोजक सचिव आदि ने मां सरस्वती व स्वामी कल्याण देव जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया |तत्पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एक शारीरिक क्रिया है, जिसके खेलने के तरीकों के अनुसार उसके अलग-अलग नाम होते हैं। खेल लगभग सभी बच्चों द्वारा पसंद किए जाते हैं, चाहे वे लड़की हो या लड़का। आमतौर पर, लोगों द्वारा खेलों के लाभ और महत्व के विषय में कई सारे तर्क दिए जाते हैं। और हाँ, हरेक प्रकार का खेल शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह एक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है।
प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि खेल स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को सुधारने और बनाए रखने, मानसिक कौशल और एकाग्रता स्तर के साथ ही सामाजिक और वार्तालाप या संवाद कौशल को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। नियमित रुप से खेल खेलना एक व्यक्ति को बहुत सी बीमारियों और शरीर के अंगों की बहुत सी परेशानियों, विशेष रुप से अधिक वजन, मोटापा और हृदय रोगों से सुरक्षित करता है। बच्चों को कभी भी खेल खेलने के लिए हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने गुब्बारों का समूह आकाश में उड़ाकर खेल प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया और छात्र अंकित कुमार ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई |
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, बलवंती देवी इन्टर कॉलेज शामली, राजकीय इन्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय नरोत्तमपुर माजरा, लक्ष्य पब्लिक स्कूल आदि ने प्रतिभाग किया
इस प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बलवंती देवी इंटर कॉलेज शामली ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कियाअंत में शारीरिक विभागाध्यक्ष विपिन सैनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया |कार्यक्रम को सफल बनाने में डा० फरहाना राना, डा० विनीत, कु नाज़रीन, रंधीर कुमार, डा० प्रदीप, डा० सतेन्द्र कुमार, श्धीरज, अंकुर गर्ग, श्री विक्रांत , राजपाल सिंह, शेखर शर्मा, बालेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, श्रीमती मंतोष, श्रीमती सीमा आदि का सहयोग रहा |