एकतरफा इश्क में प्रेमिका की जान ले खुद ही थाने पहुंच गया आशिक
अहमद हुसैन/ सरधना
समाज को बदनाम कर रहे एक असामाजिक युवक की हिम्मत।अपनी ही मौसी की बेटी से कर बैठा इश्क। प्रेमिका को भी इस असामाजिक संबंध की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमिका की जान लेकर खुद ही थाना पहुंच गया बेखोफ हत्यारा। मामला थाना दौराला के गांव लोहिया का है जहां प्रेम प्रसंग के चलते मौसेरे भाई ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और थाने जाकर सरेंडर भी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर के गणेशपुर निवासी दीपक का दौराला थाना क्षेत्र के लोहिया ग्राम निवासी अपनी ही मौसी की पुत्री आरती पुत्री धर्मेंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती एक वर्ष दीपक के साथ फरार हो गयी थी। जिसके कुछ दिन बाद दोनों वापिस लौट आये थे। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनो से युवक युवती से संपर्क कर मिलने व भागने का दबाव बना रहा था। ।मंगलवार को युवती के घर पर कोई नही था जिसकी भनक लगने पर युवक युवती के घर पहुंच गया। वही किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी जिसके बाद युवक ने युवती की कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार दी। युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद युवक ने दौराला थाने जाकर सरेंडर करते हुए पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारी प्रेमी को अपनी हिरासत में लेते हुए तुरंत ही गांव पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने बताया के युवक से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है,,,,